Rain Alert: फिर से इन राज्यों में भारी बरसात का खतरा, कई राज्यों के लिए अलर्ट हुआ जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई है, जिससे गर्मी और उमस का स्तर काफी बढ़ गया है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पहले हुए जलजमाव की स्थिति भी अब सामान्य हो चुकी है। लगातार धूप और धीमी हवाओं के कारण लोगों को तपिश का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, मानसून की विदाई को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

हालांकि, मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है। विभाग ने 13 और 14 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि 16 से 20 सितंबर के बीच मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

एक सप्ताह पहले विदा ले सकता है मानसून

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस साल दिल्ली-एनसीआर में मानसून 25 सितंबर तक सक्रिय रहेगा। जबकि पिछले साल 2 अक्टूबर तक मानसून का असर बना रहा था। इस बार यह एक सप्ताह पहले ही विदा ले सकता है। पहले दिल्ली में मानसून के समापन की सामान्य तिथि 21 सितंबर मानी जाती थी, लेकिन साल 2020 के बाद से यह तारीख 25 सितंबर निर्धारित की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार लगातार गर्मी और कम बारिश को देखते हुए मानसून जल्दी विदा हो सकता है।

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार यानी 14 और 15 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। अगर बारिश होती है तो लोगों को पिछले एक सप्ताह से जारी गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। पिछले सप्ताह जहां 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, वहीं अब हवाओं की गति घटकर 10 से 20 किमी प्रति घंटे हो गई है, जिससे उमस और अधिक बढ़ गई है। दिनभर तेज धूप के कारण रात में भी गर्मी का असर महसूस किया जा रहा है।

अन्य राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली के अलावा मौसम विभाग ने अन्य राज्यों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश की संभावना है, वहीं तेलंगाना में 12 से 14 सितंबर और महाराष्ट्र में 13 से 15 सितंबर के बीच बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News