Rain Alert: फिर से मचेगा तेज बारिश और आंधी का कहर, IMD ने इस राज्य के 24 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 08:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार में मानसून ने फिर से सक्रिय होकर मौसम में बदलाव ला दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को राज्य के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें तेज़ बारिश, बिजली गिरने और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। राजधानी पटना में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में पटना, सुपौल, नालंदा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और छपरा सहित कई जिलों में बारिश हुई। शुक्रवार को भारी बरसात के कारण राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शनिवार सुबह पटना का आसमान बादलों से घिरा रहा, जबकि बक्सर में लगातार बारिश हो रही है।
मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इस बार मानसून की सक्रियता के लिए बंगाल की खाड़ी में बने एक मजबूत निम्न दबाव के क्षेत्र को जिम्मेदार ठहराया है। यह प्रणाली 22 सितंबर तक बिहार के मौसम को प्रभावित करती रहेगी। अधिकारियों ने राज्य के प्रभावित जिलों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और मौसम की जानकारी पर नजर रखने की अपील की है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तरी बिहार और सीमावर्ती जिलों में अगले तीन दिन मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि दक्षिणी बिहार में छिटपुट बारिश का अनुमान है। लगातार बारिश से अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना जताई गई है।
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के एक विशेषज्ञ ने बताया, "बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव और वातावरण में बढ़ी आर्द्रता के कारण वर्षा की गतिविधि बढ़ गई है, जिससे बिहार में बारिश का दौर तेज हुआ है।" पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को पटना और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे, कई जगह हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। नागरिकों से मौसम के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है।