नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे 25 दिसंबर से फिर से शुरू करेगा 'टॉय ट्रेन जॉय राइड' सेवा

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 12:09 AM (IST)

सिलीगुड़ी: कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मार्च महीने से ही ठप दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के तहत चलने वाली ट्वॉय ट्रेन 25 दिसंबर से फिर से चलेगी। इस तरह से कहें तो पर्यटकों को क्रिसमस का तोहफा मिला है। डीएचआर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्वॉय ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने बुधवार को अनुमति दे दी है।
PunjabKesari
इस बारे में डीएचआर निदेशक एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस के इस महामारी के दौर में ट्वॉय ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति जरूरी थी। बुधवार को जिला प्रशासन से अनुमति मिल गई। 25 दिसंबर से ट्वॉय ट्रेन की सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले दार्जिलिंग-घूम-दार्जिलिंग ज्वॉय राइड सेवा शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News