Railways News: जनरल टिकट वालों की अब खैर नहीं! रिज़र्व कोच में घुसना पड़ेगा भारी, रेलवे का बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी जनरल टिकट लेकर आरामदायक सीट की तलाश में स्लीपर या एसी कोच में चुपचाप घुस जाते हैं, तो अब सावधान हो जाइए। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने अब इस पर सख्त शिकंजा कसने का फैसला किया है।

रेल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बिना आरक्षित टिकट के आरक्षित कोच में सफर करने वालों पर जुर्माना लगेगा और उन्हें अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतार दिया जाएगा। यह नियम अब सख्ती से लागू होगा और इसके लिए रेलवे की टिकट चेकिंग टीम और आरपीएफ ने संयुक्त अभियान की शुरुआत कर दी है।

रिजर्व डिब्बों में जनरल टिकट वालों की नहीं होगी अब एंट्री
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आरक्षित सीटों पर बिना टिकट या अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने से अन्य यात्रियों को भारी असुविधा होती है। सीनियर डीसीएम विकास खेरा ने बताया कि अब एसी और स्लीपर कोच में बिना आरक्षण यात्रा करना पूर्णत: अवैध है।

महिलाओं व दिव्यांग कोच में चढ़ना अब कानूनी अपराध
महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित कोचों में भी बिना अनुमति या जनरल टिकट पर चढ़ना अब कानूनी अपराध माना जाएगा। ऐसे यात्रियों के खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ उन्हें तुरंत ट्रेन से उतारा जाएगा।

अब नहीं चलेगी मनमानी
जोधपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले पाली जैसे स्टेशन से चढ़ने वाले कुछ यात्री अब तक ट्रेन में चढ़कर "ऊपर से आरक्षण करा लेंगे" सोचते थे, लेकिन अब यह उपाय नहीं चलेगा। प्रारंभिक स्टेशनों से ही चेकिंग स्टाफ हर कोच की जांच करेगा।

रेलवे की अपील - नियमों का पालन करें
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल उसी श्रेणी में यात्रा करें जिसका टिकट उन्होंने लिया है। किसी भी तरह की लापरवाही अब भारी पड़ सकती है। नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना और ट्रेन से उतरना तय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News