रेलवे का बड़ा फैसला: अब वैष्णो देवी और जम्मू से...भारी बारिश के बाद 6 ट्रेनें फिर से शुरू, फंसे यात्रियों को मिली बड़ी राहत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 12:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: माता वैष्णो देवी कटरा और जम्मू में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पिछले कुछ दिनों से रेल सेवा प्रभावित थी, जिससे हजारों श्रद्धालु और यात्री फंस गए थे। लेकिन अब उनके लिए एक राहत भरी खबर है। भारतीय रेलवे ने हालात में सुधार देखते हुए कई ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
ये 6 ट्रेनें फिर से शुरू
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर के अनुसार, रेल पटरियों पर पानी और मलबा होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए छह प्रमुख ट्रेनों को उनके मूल स्टेशन जम्मूतवी से फिर से चलाया जा रहा है। ये ट्रेनें हैं:
➤ 15656 (जम्मूतवी-कामाख्या एक्सप्रेस): यह ट्रेन 27 अगस्त को जम्मूतवी से रवाना होगी।
➤ 18102 (जम्मूतवी-संबलपुर जंक्शन एक्सप्रेस): अब यह ट्रेन अमृतसर की जगह जम्मूतवी से चलेगी।
➤ 12920 (मालवा एक्सप्रेस): यह ट्रेन अब जम्मूतवी से डॉ. अंबेडकर नगर तक पूरी तरह चलेगी।
➤ 12238 (जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस): यह ट्रेन जालंधर कैंट की जगह जम्मूतवी से रवाना होगी।
➤ 12472 (स्वराज एक्सप्रेस): यह ट्रेन जम्मूतवी से बांद्रा टर्मिनस तक पूरी तरह चलेगी।
➤ 05194 (जम्मूतवी-छपरा विशेष): यह ट्रेन भी जम्मूतवी से शुरू होगी।
यात्रियों के लिए खास इंतज़ाम
रेलवे ने कटरा स्टेशन पर फंसे यात्रियों के लिए खाने-पीने और रहने की भी व्यवस्था की है। इसके साथ ही, यात्रियों की मदद के लिए एक हेल्पडेस्क भी बनाया गया है। रेलवे ने यह भी साफ किया है कि टिकट रद्द कराने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले NTES ऐप या भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर ट्रेनों की स्थिति ज़रूर जांच लें।