रेल यात्रियों के लिए Good News, GST बदलाव से पहले रेलवे का गिफ्ट, घट गई रेल नीर की कीमत
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 04:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 22 सितंबर से GST 2.0 लागू होने से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर मिलने वाला पैकेज्ड वाटर ‘रेल नीर’ पहले से सस्ता मिलेगा। पहले 1 लीटर की बोतल ₹15 में मिलती थी, जो अब ₹14 में मिलेगी। वहीं, आधा लीटर (500 एमएल) की बोतल ₹10 की बजाय ₹9 में मिलेगी। रेल मंत्रालय ने बताया कि नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। रेलवे परिसर और ट्रेनों में बिकने वाले दूसरे ब्रांड्स की पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर बोतलों पर भी यही कीमतें लागू होंगी।
22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें भी लागू हो रही हैं। मौजूदा चार टैक्स स्लैब में से 12% और 28% स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। अब सिर्फ 5% और 18% स्लैब रह गए हैं। इसके साथ ही कई जरूरी सामान जैसे साबुन, टूथपेस्ट और रोटी पर टैक्स घटाकर 5% या 0% कर दिया गया है। जीवन रक्षक दवाओं पर भी टैक्स 12% से घटाकर 0% या 5% कर दिया गया है, जिससे इलाज सस्ता होगा।
रेल नीर का निर्माण आईआरसीटीसी (IRCTC) करती है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने अपने सबसे बड़े रेल नीर प्लांट की क्षमता दोगुनी करने का ऐलान किया है। यह प्लांट अंबरनाथ (महाराष्ट्र) में है और मुंबई लोकल यात्रियों के साथ महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों को रेल नीर की सप्लाई करता है। अभी यहां रोजाना 1.74 लाख लीटर पैकेज्ड पानी का उत्पादन होता है।