बैंक में करियर बनाने वालों के लिए सुनहरा मौका, Bank of Baroda में निकली बंपर भर्ती
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क. अगर आप बैंक में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने कुछ अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं, वे 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तारीख कुछ और थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इस भर्ती के द्वारा बैंक कुल 146 खाली पदों को भरेगा।
किन-किन पदों पर हो रही है भर्ती
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर: 101 पद
टेरिटरी हेड: 17 पद
वेल्थ स्ट्रैटजिस्ट (निवेश और बीमा): 18 पद
प्राइवेट बैंकर - रेडियंस प्राइवेट: 3 पद
ग्रुप हेड: 4 पद
डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (DDBA): 1 पद
प्रोडक्ट हेड - प्राइवेट बैंकिंग: 1 पद
पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट: 1 पद
आवेदन करने के लिए कितनी फीस देनी होगी
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको आवेदन शुल्क भी देना होगा। यह शुल्क अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग है...
जनरल (General)/ओबीसी (OBC)/ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के उम्मीदवार: ₹600
एससी (SC)/एसटी (ST)/पीडब्ल्यूडी (PWD) और महिला उम्मीदवार: ₹100
आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि यह सभी नौकरियां संविदा (contractual) आधार पर होंगी, मतलब यह स्थायी नौकरी नहीं है।
कैसे करें आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर आपको Careers टैब दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
अब Current Opportunities का एक लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
यहां आपको संबंधित भर्ती का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
अब आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें।
जो भी जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं, उन्हें अपलोड करें।
अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करें।
फॉर्म भरने और फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
अंत में भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।