चेहरे पर निकला Pimple तो नौकरी से कर दिया Resign! शख्स ने कहा- हेल्थ से कोई समझौता नहीं
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क। आजकल लोग नौकरी छोड़ने के कई कारण बताते हैं जैसे कि सैलरी कम है, बॉस अच्छा नहीं है या वर्क-लाइफ बैलेंस बिगड़ गया है लेकिन क्या आपने कभी किसी को सिर्फ एक पिंपल की वजह से नौकरी छोड़ते सुना है? जी हां सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिलचस्प मामला वायरल हो रहा है जिसने लोगों को चौंका भी दिया और हंसा भी।
माथे पर निकला पिंपल, छोड़ दी नौकरी!
एक महिला ने रेडिट (Reddit) पर अपने सहकर्मी से जुड़ा एक हैरान करने वाला अनुभव साझा किया है। महिला के मुताबिक उनकी कंपनी में हाल ही में एक नए पुरुष कर्मचारी की भर्ती हुई थी। उसका काम मशीनों को एथनॉल जैसे केमिकल से साफ करने का था। वह करीब एक महीने तक ट्रेनिंग करता रहा और सबकुछ सामान्य चल रहा था।
यह भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में गायब हुआ Virat Kohli का बल्ला, खिलाड़ियों को देने लगे गाली, Video
लेकिन एक दिन अचानक उस व्यक्ति ने महिला को मैसेज भेजा कि वह नौकरी छोड़ रहा है। कारण जानकर हर कोई हैरान रह गया। उसने बताया कि उसके माथे पर एक पिंपल निकल आया है और उसे लगता है कि यह केमिकल के कारण हुआ है। इसलिए वह अब यह काम नहीं कर सकता।
Reddit पर शेयर हुआ वाकया
यह मजेदार वाकया ‘lstsmle331’ नामक यूजर ने रेडिट पर शेयर किया। उन्होंने पोस्ट का टाइटल रखा – “मेरे सहकर्मी ने पिंपल की वजह से नौकरी छोड़ दी।” यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और अब तक इसे 6,000 से ज्यादा लोग अपवोट कर चुके हैं।
महिला ने लिखा, “हमारी कंपनी में साफ-सफाई और मशीनों की मेंटेनेंस से जुड़ा काम होता है। एथनॉल जैसे केमिकल का उपयोग होता है लेकिन हमारे नए सहकर्मी ने एक पिंपल के चलते खुद को असुरक्षित महसूस किया और नौकरी छोड़ दी।”
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी।
➤ एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “मैं तो पिंपल हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल इस्तेमाल करता हूं इसने तो उल्टा कर दिया।”
➤ एक और यूजर ने लिखा, “अगर पिंपल की वजह से नौकरी छोड़ी जा सकती है तो बाल झड़ने पर तो छुट्टी की मांग बनती है।”
यह भी पढ़ें: एक लोन, हजार सपने: महिलाओं की उड़ान को आर्थिक ताकत दे रही PMMY
➤ कई लोगों ने इसे काम से बचने का बहाना बताया तो कुछ ने कहा कि शायद वो शख्स नई नौकरी के दबाव से घबरा गया हो और यही वजह रही हो।
जहां एक ओर लोग सालों तक बिना छुट्टी लिए काम करते हैं वहीं कुछ लोग एक मामूली वजह से पीछे हट जाते हैं। यह किस्सा भले ही मजाकिया हो लेकिन यह बताता है कि हर किसी की सहनशक्ति और प्राथमिकताएं अलग होती हैं। फिलहाल यह "पिंपल वाली नौकरी छोड़ने की कहानी" इंटरनेट पर हंसी और हैरानी दोनों का कारण बनी हुई है।