रेलवे ठेकेदारों की हड़ताल की चेतावनी, कहा-25,000 करोड़ रुपए के बिल लंबित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 10:21 PM (IST)

गुवाहाटी: रेलवे ठेकेदारों के संगठन इंडियन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (आईआरआईपीए) ने छह मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। ठेकेदारों के संगठन का दावा है कि रेलवे के पास उनके 25,000 करोड़ रुपए के बिल अटके हुए हैं। आईआरआईपीए के उपाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि ठेकेदार देश भर में सांकेतिक हड़ताल करेंगे।

स्थिति के अनुसार इस बारे में आगे फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक उनका भुगतान नहीं होगा, रेलवे में निर्माण का कोई कार्य नहीं किया जाएगा। कुमार ने कहा कि हम काफी समय से रेलवे से लंबित बिलों के मुद्दे को सुलझाने को कह रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि आईआरआईपीए ने 29 फरवरी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को इस मुद्दे पर पत्र लिखा था, लेकिन ठेकेदारों से कहा गया कि बजट प्रावधान का पूरा इस्तेमाल हो चुका है और अभी और कोष नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News