कश्मीर में तीन दिनों के बाद रेल सेवा बहाल

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 12:34 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ और झड़पों में आतंकवादियों और नागरिकों के मारे जाने के बाद अलगाववादियों के हड़ताल के आह्वान को देखते हुए घाटी में सुरक्षा कारणों से पिछले तीन दिनों से स्थगित ट्रेन सेवाओं को आज फिर से बहाल कर दिया गया।  फिलहाल अलगाववादियों की ओर से आज कोई हड़ताल आहूत नहीं की गयी। उन्होंने लोगों से सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू करने की अपील की है।

 

 गौरतलब है कि शोपियां में मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक शीर्ष कमांडर तथा कश्मीर विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर समेत पांच आतंकवादियों के मारे गये थे और मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों की झड़प में छह युवक मारे गये जबकि 30 अन्य घायल हो गये थे।  रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज सुबह यूनीवार्ता को बताया,Þहमने घाटी में ट्रेन सेवा को बहाल कर दिया है।Þ उन्होंने कहा कि उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला के बीच सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय से चलेंगीं। इसी प्रकार दक्षिण कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीकुंड से बनिहाल के बीच भी ट्रेनों का परिचालन शुरु हो जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News