Rail Accident : बंगाल में टला एक बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 5 डब्बे पटरी से उतरे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 01:30 PM (IST)

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के न्यू मैनागुड़ी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक खाली मालवाहक ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह छह बजकर 20 मिनट पर यह घटना घटी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया। यह रेलवे मार्ग पूर्वोत्तर राज्यों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है।
 

अधिकारी ने बताया कि डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण ऊपर लगे बिजली के तार और कुछ खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि उतरे डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू हो गया है तथा न्यू मैनागुड़ी स्टेशन के रास्ते ट्रेनों की आवाजाही दोपहर से पहले शुरू हो जाने की संभावना है। एनएफआर अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं तथा डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच करेंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News