गृह मंत्री शाह के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर के छह जिलों में एनआईए की छापेमारी, आठ आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 09:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के छह जिलों में छापेमारी की। इसमें आतंकियों के ठिकानों का पता चला है। एनआईए की छापेमारी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के आवासों का पता लगा। वहीं, 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

घाटी में आम नागरिकों की हत्या के सिलसिले में एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। जिन लोगों या संदिग्धों के ठिकानों पर छापे पड़े हैं, उन पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आतंकियों की मदद करने का आरोप हैं।कश्मीर में मारे गए नागरिकों के पीछे नए आतंकी संगठनों का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि द रेजिस्टेंस फ्रंट, पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट आदि छोटे समूहों को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे बड़े आतंकी संगठनों द्वारा खड़ा किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News