गंगा में शव बहने पर राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना, मोदी सरकार को बताया जिम्मेदार
punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 10:23 PM (IST)
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि गंगा में शवों के बहने के लिए केवल केंद्र सरकार जिम्मेदार है और यह सामूहिक जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने नदी के किनारे शवों को छोड़ दिया उनका दर्द भी समझा जाना चाहिए और यह उनकी गलती नहीं है।
कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘‘मैं शवों का फोटो साझा नहीं करना चाहता। इस तरह के फोटो देखकर पूरा देश और दुनिया दुखी है लेकिन उनका दर्द समझा जाना चाहिए जो अपने रिश्तेदारों के शव गंगा किनारे छोड़ने के लिए बाध्य हुए। यह उनकी गलती नहीं है।''
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह सामूहिक जिम्मेदारी नहीं है बल्कि केवल केंद्र सरकार की है।'' बिहार और उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में नदी में कई शव बहते पाए जाने के बाद गांधी का यह बयान आया है। देश में कोविड-19 की स्थिति से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार की आलोचना करती रही है।