राहुल गांधी ने केवेंटर्स स्टोर का दौरा किया, कर्मचारियों के साथ मिलकर बनाई कॉफी (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली के केवेंटर्स स्टोर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टोर में मौजूद लोगों से बातचीत की और वहां के कर्मचारियों के साथ मिलकर कोल्ड कॉफी बनाई। केवेंटर्स के सह-संस्थापकों से उन्होंने उनके व्यवसाय की योजनाओं और चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें:

'भविष्य युद्ध में नहीं, बल्कि बुद्ध में निहित है', प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

'दिल्ली के जाट समुदाय को OBC लिस्ट में शामिल करें', केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर किसान ने खाई सल्फास को गोलियां, हालत गंभीर

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस दौरे का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने वीडियो में कहा, "नई पीढ़ी और नए बाजार के लिए एक पुराना और प्रतिष्ठित ब्रांड कैसे बदल सकते हैं? केवेंटर्स के युवा संस्थापकों ने मुझे कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई। केवेंटर्स जैसे व्यवसायों ने पीढ़ियों से हमारी आर्थिक वृद्धि को तेज़ किया है। हमें उनका समर्थन करने के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए।"

स्टोर में उनके साथ मौजूद कर्मचारियों ने जब पूछा कि क्या वह कोल्ड कॉफी बनाने की प्रक्रिया देखना चाहते हैं, तो गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा, "नहीं, मैं इसे खुद बनाऊँगा।" इसके बाद राहुल गांधी को दूध, आइसक्रीम और मिक्सर का इस्तेमाल करते हुए केवेंटर्स की सिग्नेचर बोतल में कोल्ड कॉफी बनाते हुए देखा गया। इसके बाद, एक सह-संस्थापक ने राहुल गांधी से उनके निवेश योजनाओं के बारे में पूछा। गांधी ने हंसते हुए कहा, "मैं केवेंटर्स को देख रहा हूं और निवेश का फैसला करने की कोशिश कर रहा हूं।"

बुजुर्ग महिला के घर भी गए राहुल गांधी 
वीडियो में गांधी को स्टोर में आए ग्राहकों से भी बात करते हुए दिखाया गया। एक बुजुर्ग महिला ने गांधी से कहा कि वह उसी बिल्डिंग में रहती हैं और उन्हें अपने घर आने का निमंत्रण दिया। गांधी ने महिला को आश्वस्त करते हुए कहा, "मैं दो मिनट के लिए आ जाऊँगा।" राहुल गांधी उनसे मिलने उनके घर जाते हैं। लेकिन महिला को पता चलता है कि उसके पास घर की चाबी नहीं है। वह किसी चाबी लेने भेजती है, लेकिन चाबी नहीं आ पाती है। तब राहुल गांधी वहीं खड़े उनसे बातचीत करते हैं और लौट जाते हैं। 
PunjabKesari
इसके अलावा, वीडियो में राहुल गांधी केवेंटर्स के सह-संस्थापकों, अमन अरोड़ा और अगस्त्य डालमिया से उनके व्यवसाय और इसके विस्तार के बारे में भी बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने उनसे पूछा कि वे अपने व्यवसाय को किस दिशा में ले जा रहे हैं। अमन और अगस्त्य ने उन्हें बताया कि अब उनका ध्यान टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों पर केंद्रित है, क्योंकि टियर 1 शहरों में उच्च किराया एक बड़ी चुनौती बन चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News