प्रयागराज महाकुंभ में अस्पताल में जन्मे दो बच्चे, रखा ''कुंभ'' और ''गंगा'' नाम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज में लगे महाकुंभ के दौरान अस्थाई सेंट्रल हॉस्पिटल ने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी हैं। इस अस्पताल में दो महिलाओं की डिलीवरी कराई गई। एक महिला ने बेटे को और दूसरी ने बेटी को जन्म दिया। दोनों महिलाएं सफाईकर्मी हैं। इस वजह से अस्पताल और परिजनों की सहमति से बेटे का नाम 'कुंभ' और बेटी का नाम 'गंगा' रखा गया है।

PunjabKesari

बच्चों के जन्म के बाद से अस्पताल में खुशी का माहौल है। डॉक्टर और परिजनों का कहना है कि महाकुंभ क्षेत्र में भगवान के रूप में 'कुंभ' और 'गंगा' का जन्म हुआ है।

इन दोनों बच्चों का जन्म महाकुंभ के दौरान हुआ, जिस वजह से बेटे का नाम 'कुंभ' और बेटी का नाम 'गंगा' रखा गया। अब दोनों बच्चों के परिवार वाले भी बहुत खुश हैं। डॉक्टर भी इस सेंट्रल हॉस्पिटल में हुई पहली डिलीवरी को लेकर उत्साहित हैं। अस्पताल में मां और बेटा, साथ ही मां और बेटी दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News