मानसून सत्र से पहले राहुल गांधी करेंगे नीतीश से मुलाकात!

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली: विपक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बढ़ती दूरी को कांग्रेस कम करने की कोशिश कर रही है। यही कारण है कि संसद के मानसूत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस नीतीश कुमार से संपर्क साधेगी। कांग्रेस चाहती है कि सत्र शुरू होने से पहले पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ एकजुट हो। सूत्रों के अनुसार नीतीश जल्द ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। कांग्रेस हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में किसान महापंचायत आयोजित करेगी जिसमें राहुल गांधी भी उपस्थित रह सकते हैं।

नीतीश ने दिया था कोविंद को समर्थन
गौरतलब है कि एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को जेडीयू ने समर्थन का ऐलान किया था, जिसके बाद विपक्ष के बीच दरार साफ दिखाई दे रही थी। कांग्रेस ने इसका विरोध किया था तो नीतीश ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि उनकी पार्टी को कांग्रेस से कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है और वे 18-20 सांसदों के दम पर प्रधानमंत्री बनने के सपने नहीं देखते। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीच कांग्रेस ने पहले गांधी को छोड़ा और फिर नेहरू को भी त्याग दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News