राफेल केस: अवमानना मामले में राहुल गांधी ने SC में मांगी माफी, बोले-अब केस बंद कर दीजिए

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 11:23 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में बिना शर्त माफी मांगी है। राहुल गांधी ने कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल कर राफेल मामले में चौकीदार चोर टिप्पणी पर कोर्ट में माफी मांगी है। राहुल ने कोर्ट में कहा कि रैली में गलती से सुप्रीम कोर्ट के आधार पर चौकीदार चोर है का नारा दिया उसके लिए मैं बिना किसी शर्त के माफी मांगता हूं। साथ ही राहुल ने गुहार लगाई कि मैं कोर्ट का बहुत सम्मान करता हूं और गुजारिश करता हूं कि अब अवमानना मामले को बंद कर देना चाहिए।
PunjabKesari
बता दें कि राहुल के अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में 10 मई को सुनवाई होनी थी लेकिन उससे पहले ही राहुल ने माफी मांग ली है। राफेल पर सुप्रीम कोर्ट की पुनर्विचार याचिका पर राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि अब तो कोर्ट ने भी मान लिया है कि 'चौकीदार चोर है'। राहुल गांधी के खिलाफ बाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने अवमानना का मामला दर्ज करवाया था।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News