राहुल गांधी ने मोदी को मोहब्बत का आईना दिखाया: कांग्रेस

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 08:06 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘निश्छल जादू की झप्पी’ देकर ‘मोहब्बत का आईना’ दिखाया है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्छल दी गई जादू की झप्पी नफरत की आंधी को कैसे रोक सकती है, वह राहुल जी ने आज दिखाया है।’’

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने मोदी जी को मोहब्बत का आईना दिखाया है। आप नफरत करिए, हम मोहब्बत करेंगे। आप घृणा करिए, हम सदाचार करेंगे क्योंकि हम कांग्रेस हैं। हम भारतीयता हैं।’’
PunjabKesari


सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ आज समाज में चारों तरफ विषैलापन फैला है। मोदी सरकार ने धर्म, जाति, वर्ग, वेशभूषा और खानपान के आधार पर देश को बांट दिया है। राहुल जी ने संदेश दिया है कि देश को प्रेम और सछ्वाव के रास्ते पर ले जाने की जरूरत है।’’  दूसरी तरफ, कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी के आज के भाषण को ‘परिवर्तनकारी’ करार दिया।

PunjabKesari

पार्टी नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राहुल गांधी ने शानदार भाषण दिया है। यह परिवर्तनकारी भाषण था।’’  दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने गांधी के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी से उनका गले मिलना भारत की सरकार के तहत फैली नफरत का जवाब था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News