लोकसभा में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से मिलाया हाथ, कैमरे में कैद हुआ ऐतिहासिक पल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 04:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। उनके स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें खुद सीट तक लेकर गए। इस दौरान वहां पर विपक्षी नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। स्पीकर बनने के बाद उन्होंने ओम बिरला को बधाई दी। बाद में उन्होंने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और ये ऐतिहासिक पल कैमरे में कैद हुआ है।  

PunjabKesari

परंपरा अनुसार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद पीएम और विपक्ष नेता उन्हें कुर्सी तक लेकर जाते हैं। इस दौरान पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हाथ मिलाया। यह एक ऐतिहासिक पल था, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। ओम बिरला के स्पीकर सीट तक पहुंचने के बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि आपकी चेयर है, आप संभालें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News