राहुल गांधी ने शेयर किया 'मोदी vs मनमोहन' ग्राफ, बोले- आंकड़े झूठ नहीं बोलते

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच सरकार ने 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया है। हालांकि सरकार की इस कार्रवाई से राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन से माल आयात करने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

PunjabKesari

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार बात तो मेड इन इंडिया की करती है, लेकिन सारा सामान चीन से ही मंगाती है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के दौरान चीन से आयात कम हुआ, जबकि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राजग सरकार के कार्यकाल के दौरान चीन से खरीददारी यानी आयात ज्यादा हुआ। 

PunjabKesari

राहुल गांधी ने इसी के साथ एक ग्राफ भी साझा किया है, जिसमें यूपीए और एनडीए सरकार की तुलना की गई है। इस चार्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है। चार्ट के मुताबिक, यूपीए कार्यकाल में अधिकतम 14 फीसदी तक ही चीन से सामान मंगाया गया था, जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में ये 18 फीसदी तक गया और बढ़ता ही गया है। कांग्रेस नेता ने लिखा कि आंकड़े झूठ नहीं बोलते हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News