राहुल गांधी खाली कर रहे हैं सरकारी घर, 10 जनपथ शिफ्ट हो रहा सामान

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 06:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकारी बंगला खाली कर दिया है। उनका सामान मां सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ शिफ्ट किया जा रहा है। मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा मिलने के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था। इसके बाद उन्हें सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया था। नोटिस में राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी आवास खाली करने को कहा गया था।

कोर्ट दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी
सूरत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एच एच वर्मा की अदालत ने ‘मोदी सरनेम' को लेकर राहुल की ओर से की गई एक टिप्पणी के संबंध में दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में उन्हें 23 मार्च को दोषी करार देते हुए दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी। अदालत ने 52 वर्षीय राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (किसी व्यक्ति की आपराधिक मानहानि के दोषी व्यक्ति के लिए सजा) के तहत दोषी ठहराया था। हालांकि, अदालत ने राहुल गांधी को उसी दिन जमानत भी दे दी थी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी थी, ताकि वह ऊपरी अदालत में अपील दाखिल कर सकें। लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च को एक अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया था।

क्या कहा था राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘‘सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही कैसे होता है?'' राहुल गांधी की इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी। वायनाड से लोकसभा सदस्य गांधी ने यह कथित टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News