''हाइड्रोजन बम फोड़ने की जगह फुलझड़ी चला आए'', राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का अटैक

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े के आरोप लगाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला, उन्हें "आरोपों की राजनीति" का प्रतीक बताते हुए उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने भी राहुल के आरोपों को "दिवालियापन" करार देते हुए तंज कसा।

अनुराग ठाकुर का तीखा प्रहार
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बार-बार चुनावी हार और जनता द्वारा खारिज किए जाने से राहुल हताश और निराश हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने "आरोपों की राजनीति" को अपना आभूषण बना लिया है, लेकिन जब इन आरोपों को साबित करने की बारी आती है, तो वे पीछे हट जाते हैं। ठाकुर ने कहा, "राहुल गांधी की आदत गलत और निराधार आरोप लगाने की बन गई है। जब चुनाव आयोग उनके आरोपों को सत्यापित करने के लिए कहता है, तो वह पीछे हट जाते हैं। शपथ पत्र देने की बात आती है, तो वह मुकर जाते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "आरोप लगाने के बाद माफी मांगने और कोर्ट से फटकार खाने का काम राहुल गांधी का हो गया है। हर मामले में उनको फटकार ही लगी है।" ठाकुर ने राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तंज कसते हुए कहा, "प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे, लेकिन फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा।"

#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने वाले एक नेता जिनके नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव कांग्रेस पार्टी हारी, उनकी हताशा निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आरोपों की राजनीति को इन्होंने अपना आभूषण बना लिया है। जब इन्हीं के लगाए गए… pic.twitter.com/99Od52cdBk

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025

"राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस ने 90 चुनाव हारे"
अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगभग 90 चुनाव हार चुकी है, जिसके कारण उनकी हताशा और निराशा बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल के बार-बार निराधार आरोप लगाने से उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।

संजय सेठ ने लगाई फटकार
केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने राहुल गांधी के आरोपों को "दिवालियापन" करार देते हुए कहा, "आप नेता प्रतिपक्ष हैं, लेकिन संवैधानिक संस्था पर आरोप लगा रहे हैं। आपको ना ईडी पर विश्वास है, ना सीबीआई पर, ना चुनाव आयोग पर, ना ईवीएम पर, ना जनता पर। कभी-कभी तो आप सिंदूर पर भी सवाल उठाते हैं। क्या हो गया है?" उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "देश की जनता इसलिए आपको सीरियस नहीं लेती। तीसरी बार आपको किनारे बिठा दिया, अब आप अपना खीझपन चुनाव आयोग पर निकाल रहे हैं। जनता आपको फिर किनारे बिठाएगी, बिहार में भी किनारे बिठाएगी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News