राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर साधा निशाना, कहा- जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं देते
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 07:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं सांसद में बोलेने के लिए खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता। राहुल गांधी ने यह टिप्पणी तब की जब सदन में बोलने के लिए खड़े होने के बाद भी उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला।
सदन में क्या हुआ?
राहुल गांधी को बोलने का मौका नहीं मिल पाया। जैसे ही वह बोलने के लिए खड़े हुए, सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें सदन के नियमों का पालन करने की नसीहत दी। वहीं राहुल अपनी बात रख पाते अध्यक्ष ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
बिरला ने दी राहुल गांधी को ये नसीहत-
स्पीकर ने राहुल गांधी से कहा कि सदन के आचरण और मर्यादा का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ घटनाएं ऐसी आई हैं, जो सदन के लिहाज से ठीक नहीं थीं, और इसलिए उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में राहुल गांधी सदन की गरिमा का पालन करेंगे।
राहुल गांधी के आचरण को लेकर यह टिप्पणी दी गई थी, विशेष रूप से तब जब उन्होंने सदन में बीच-बीच में प्रदर्शन किया और कुछ टिप्पणियां कीं। ओम बिरला ने यह सुनिश्चित करने की अपील की कि सदन में सभी सदस्य उचित आचरण का पालन करें।
राहुल गांधी का बोले-
सदन से बाहर आकर राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बोले, "मुझे सदन में कभी बोलने नहीं दिया जाता।" उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह हमेशा सदन में मुद्दों पर बात करने के लिए खड़े होते हैं, लेकिन उन्हें कभी सुनने का मौका नहीं दिया जाता।