अमेठी से राहुल गांधी ने मानी हार, कांग्रेस अध्यक्ष पद से की इस्तीफे की पेशकश

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की पेशकश की है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने राहुल को मनाने की कोशिश की है, इस मामले में 10 दिन बाद CWC की बैठक में फैसला लिया जाएगा।
PunjabKesari
इससे पहले राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जनता मालिक है और उसने साफ फैसला दिया है जो हमें मान्य है। राहुल ने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेठी से हार मानते हुए स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है। बता दें कि अभी आधिकारिक तौर पर नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं, इसके बावजूद राहुल ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। राहुल ने कहा कि मैं वापिस प्यार से जीत हासिल करूंगा। उम्मीद है कि स्मृति अमेठी का ध्यान रखेंगी। राहुल के अलावा कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पीएम मोदी जो शानदार जीत के लिए बधाई दी है। बता दें कि इस बार एनडीए ने 300 का आंकड़ा पार किया है। 

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News