राहुल गांधी बोले- निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू होने तक जारी रहेगी कांग्रेस की लड़ाई

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 03:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू होने तक अपनी लड़ाई जारी रखेगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने बिहार के दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास में कांग्रेस के ‘शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम के तहत छात्रों से बातचीत की।

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस देश के निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण लागू करने की मांग करती है। हम इस संबंध में सरकार पर दबाव बनाएंगे... हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक यह हासिल नहीं हो जाता।'' गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ यह सरकार दलितों, अति पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के खिलाफ है।'' उन्होंने यह भी मांग की कि केंद्र राष्ट्रव्यापी जातिगत गणना के लिए 'तेलंगाना मॉडल' का पालन करे।

'पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन... '
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘केंद्र को यह काम उसी तरह करना चाहिए, जिस तरह तेलंगाना सरकार ने किया है।'' आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत करने की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद गांधी परिसर में घुसने में कामयाब रहे और उन्होंने छात्रों से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘‘ बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मुझे रोक नहीं सकी क्योंकि देश के युवा मेरे साथ हैं।''

ये भी पढ़ें...
- 'हमने मदद की लेकिन उसने...', BJP नेता राजीव चंद्रशेखर ने तुर्किये के साथ व्यापार और पर्यटन के बहिष्कार का किया समर्थन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को तुर्किये के साथ व्यापार और पर्यटन का बहिष्कार करने की मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय समझते हैं कि उनकी गाढ़ी कमाई को देश के दुश्मनों की मदद करने वालों पर खर्च नहीं किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News