''नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'', दानिश अली से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 10:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली से मुलाकात कर एकजुटता प्रकट की। इस मुलाकात के बाद गांधी ने कहा, ‘‘नफरत बाजार में मोहब्बत की दुकान।'' भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। राहुल गांधी शुक्रवार शाम अली के आवास पर पहुंचे और उन्हें गले लगाया। उनके साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी थे।
कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘कल भरी संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली जी का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे। उस समय भाजपा के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे। रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है। कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है।''
आप अचानक आ गये, मेरा हौसला बढ़ा गये!
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) September 22, 2023
नफ़रत हारेगी, मुहब्बत जीतेगी!!!
Your surprise visit gave me immense strength to continue my fight against growing hate culture in the country!
Thank you Rahul ji!🙏🙏🙏 https://t.co/2UeonxBGoT
दानिश अली ने राहुल गांधी से मिलने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “आप अचानक आ गये, मेरा हौसला बढ़ा गये! नफ़रत हारेगी, मुहब्बत जीतेगी!!! इससे पहले दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि अल्पसंख्यक सदस्य के रूप में यह उनके लिए "दिल तोड़ने वाला" था। सांसद दानिश अली ने पत्र में लिखा है, ''चंद्रयान की सफलता पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण के संबंध में मैं गहरी पीड़ा के साथ आपको लिख रहा हूं।'' उन्होंने कहा, "अपने भाषण के दौरान उन्होंने मेरे खिलाफ बेहद भद्दे अपशब्द कहे जो लोकसभा के रिकॉर्ड का हिस्सा हैं।"
Shri @ombirlakota ji, please take it seriously as this is the first attack on parliamentary democracy in the new Parliament building. Shri @rameshbidhuri must be punished as per the rules to save the dignity of the House. pic.twitter.com/YWnPjc7jbR
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) September 22, 2023
इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने लिखा, ''यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह तथ्य कि अध्यक्ष के रूप में आपके नेतृत्व में एक नए संसद भवन में ऐसा हुआ है, इस महान राष्ट्र के एक अल्पसंख्यक सदस्य और संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में मेरे लिए भी वास्तव में हृदय विदारक है।" उन्होंने अपने पत्र में कहा, "इसलिए, मैं लोकसभा में प्रक्रियाओं और कामकाज के संचालन के नियम 222, 226 और 227 के तहत यह नोटिस देना चाहता हूं और सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अध्यक्ष को निर्देश देना चाहता हूं।"
दानिश अली ने आगे इस मामले को जांच, जांच और रिपोर्ट के लिए लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 227 के तहत विशेषाधिकार समिति को भेजने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, "चूंकि एक अनुभवी सदस्य को अनुशासित करने का यही एकमात्र तरीका है ताकि हमारे देश का माहौल और खराब न हो। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले की जांच का आदेश दें।" भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी की गुरुवार को लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता दानिश अली के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी आलोचना की और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।