जनता के मुद्दे- कमाई, महंगाई और BJP के मुद्दे - दंगा, तानाशाही, महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी
punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 03:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला किया। बता दें कि होलसेल महंगाई में 9 सालों के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। अप्रैल 2022 महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 15 फीसदी के पार 15.08 फीसदी रहा है जबकि मार्च में 14.55 फीसदी रहा था।
इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि जनता के मुद्दे - कमाई, महंगाई, BJP के मुद्दे - दंगा, तानाशाही. देश को आगे बढ़ाना है तो बीजेपी की नकारात्मक सोच और नफ़रत की राजनीति को हराना है। आओ मिलकर ‘भारत जोड़ो।’
जनता के मुद्दे - कमाई, महंगाई
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2022
BJP के मुद्दे - दंगा, तानाशाही
देश को आगे बढ़ाना है तो भाजपा की नकारात्मक सोच और नफ़रत की राजनीति को हराना है।
आओ मिलकर ‘भारत जोड़ो’
बता दें, फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 13.11 फीसदी रहा था। थोक महंगाई दर का पिछले पांच महीने का ये उच्चतम स्तर है। जनवरी 2022 में महंगाई दर 12.96 फीसदी रही थी। महंगाई दर बीते एक सालों से ज्यादा समय से लगातार दहाई के आंकड़ें में है. एक साल पहले थोक महंगाई दर 10.74 फीसदी पर था
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना