जनता के मुद्दे- कमाई, महंगाई और BJP के मुद्दे - दंगा, तानाशाही, महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 03:10 PM (IST)

नेशनल  डेस्क:  देश में बढ़ती महंगाई  को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला किया।  बता दें कि होलसेल महंगाई  में 9 सालों के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। अप्रैल 2022 महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर  15 फीसदी के पार 15.08 फीसदी रहा है जबकि मार्च में 14.55 फीसदी रहा था। 

इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि जनता के मुद्दे - कमाई, महंगाई, BJP के मुद्दे - दंगा, तानाशाही. देश को आगे बढ़ाना है तो बीजेपी की नकारात्मक सोच और नफ़रत की राजनीति को हराना है। आओ मिलकर ‘भारत जोड़ो।’

 बता दें, फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 13.11 फीसदी रहा था। थोक महंगाई दर का पिछले पांच महीने का ये उच्चतम स्तर है। जनवरी 2022 में महंगाई दर 12.96 फीसदी रही थी।  महंगाई दर बीते एक सालों से ज्यादा समय से लगातार दहाई के आंकड़ें में है. एक साल पहले थोक महंगाई दर 10.74 फीसदी पर था 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News