विजय दिवस पर राहुल गांधी का मोदी पर हमला, बोले-कभी पड़ोसी देश भारतीय प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1971 में बंगलादेश को आजाद कराने में भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए कहा कि उस समय देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में था और पड़ोसी मुल्क सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि सन् ‘71 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएं और सेना के शौर्य को नमन।

PunjabKesari

राहुल ने कहा कि ये उस समय की बात है जब भारत के पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और हमारे देश की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में 13 दिन चले युद्ध के बाद 16 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के समक्ष बिना शर्त आत्मसमर्पण किया और बंगलादेश आजाद हुआ था। इंदिरा गांधी उस समय देश की प्रधानमंत्री थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News