असम में गरमाई राजनीति: हिमंत को जल्द ही भेजेंगे जेल, राहुल के इस बयान से भड़के CM सरमा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि हिमंत को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता। राहुल गांधी ने असम के चायगांव में पार्टी की बैठक के दौरान दावा किया कि मुख्यमंत्री खुद को ‘राजा’ समझते हैं, लेकिन जल्द ही जेल में होंगे। राहुल के इस बयान ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।
हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार
राहुल गांधी के इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह बात लिख कर लेनी चाहिए कि हिमंत को जेल भेजना निश्चित होगा। साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी खुद देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं।
हिमंत ने अपने बयान में कहा, “राहुल गांधी बड़े आराम से भूल गए कि वे स्वयं देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं। राहुल जी को मेरी शुभकामनाएं। असम की मेहमाननवाजी का आनंद लीजिए।” उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी केवल इतना कहने के लिए असम आए हैं कि हिमंत को जेल भेजा जाएगा।
लिख कर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजेगा’ — यह वही वाक्य है जो नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अपनी बंद बैठक में कहा। वे केवल इतना कहने के लिए असम आए, लेकिन हमारे नेता जी यह conveniently भूल गए कि वे स्वयं देशभर…
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 16, 2025
असम की राजनीति में हलचल
राहुल गांधी और हिमंत बिस्वा सरमा के बीच हुई यह बयानबाजी असम की राजनीति में तनाव और गर्माहट बढ़ाने का कारण बनी है। दोनों नेताओं के बयानों से उनकी पार्टियों की राजनीतिक रणनीतियों और विचारधाराओं का टकराव साफ नजर आ रहा है। आने वाले समय में इस टकराव का असम की राजनीतिक स्थिति पर क्या असर होगा, यह देखने वाली बात होगी।