राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे, पार्टी नेताओं ने किया स्वागत

punjabkesari.in Monday, Aug 09, 2021 - 10:04 PM (IST)

श्रीनगरः कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वह यहां पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस के एक नेता ने मीडिया को बताया कि गांधी का सोमवार शाम श्रीनगर हवाई अड्डे पर जम्मू कश्मीर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर भी मौजूद थे।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का यहां एक होटल में मीर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने का कार्यक्रम है। केंद्रशासित प्रदेश के राजनीतिक दलों के प्रमुखों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को भी आमंत्रित किया गया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मंगलवार सुबह राहुल गांधी मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले में खीरभवानी मंदिर और डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिन में साढ़े ग्यारह बजे गांधी शहर के एमए रोड पर कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पार्टी कार्यालय में गांधी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।’’ राहुल गांधी मंगलवार को बाद में दिल्ली रवाना हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News