दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और PM मोदी करेंगे चुनावी जनसभा

punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 06:51 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रैली करेंगे। 

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बयान में कहा कि पार्टी की दिल्ली इकाई के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर गांधी की जनसभा से जुड़े इंतजाम का जायजा लिया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से जनसभा को सफल बनाने की अपील की। 

जयप्रकाश अग्रवाल चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल से है। यादव ने कहा कि लोग राहुल गांधी के संबोधन को सुनने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में स्पष्ट लहर है। राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News