अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते हैं राहुल

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 09:50 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते हैं जिस दौरान वह कुछ धार्मिक स्थलों पर जाएंगे और पार्टी नेताओं के साथ बैठक एवं जनसभाएं करेंगे। गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी की जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के इस महीने के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी बातचीत हुई। 

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता मीडिया से कहा, ‘‘अगले सप्ताह यानी नवरात्र के दौरान राहुल गांधी छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते हैं। एक-दो दिन में तिथि तय हो जाएगी।’’ इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल तथा अन्य नेता मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि बसपा और अजीत जोगी की पार्टी ‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़’ के बीच गठबंधन होने के बाद राज्य की राजनीतिक स्थिति और पार्टी की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News