राघव-परिणीति के शेयर की बेटे की पहली झलक, साथ ही किया नाम का खुलासा, सुनकर फैंस बोले- वाह!
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:02 PM (IST)
नेशनल डेस्क: हाल ही में माता- पिता बने अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा के घर खुशियों का माहौल है। एक्ट्रेस ने 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म देने के लगभग एक महीने बाद अपने नन्हे राजकुमार की पहली झलक साझा की है। इसी के साथ उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा भी किया है।
<
>
परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमें राघव और परिणीति अपने बेटे के नन्हे कदमों को प्यार से चूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों अपने नए जीवन के इस खूबसूरत पल को पूरी तरह जीते दिख रहे हैं।
बेटे के नाम का किया खुलासा
तस्वीर के साथ कपल ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया— 'नीर'। परिणीति ने नाम का अर्थ बताते हुए लिखा, "जल का रूप, प्रेम का स्वरूप, वही है नीर। हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली। हमने उसका नाम रखा 'नीर', पवित्र, दिव्य, असीम।"इस खूबसूरत नाम और पहली झलक पर फैंस और सेलेब्रिटीज लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और कपल को ढेर सारी बधाईयाँ और आशीर्वाद दे रहे हैं।
