वाह मास्टर साहब वाह! नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा टीचर, छात्रा की कॉपी में लिखा अपना नंबर और फिर फर्श पर ही...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान के बाड़मेर जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। हापों की ढाणी स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल में छुट्टी के बाद एक सरकारी टीचर कथित तौर पर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया और गैलरी में ही सो गया। छात्रों द्वारा बनाए गए वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूल प्रिंसिपल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीचर को पद से रिलीव (Relieved) कर दिया है।

घटना का विवरण और वीडियो वायरल

यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार शाम करीब 6 बजे का है। स्कूली बच्चे जब शाम को खेलने के लिए स्कूल के मैदान में पहुंचे तो उन्होंने टीचर को नशे की हालत में गैलरी में सोया हुआ देखा। छात्रों ने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ को दी। कुछ ग्रामीणों ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह मामला तुरंत सुर्खियों में आ गया।

छात्राओं को मोबाइल नंबर देने का भी आरोप

शराब के नशे में पाए जाने से पहले भी टीचर विवादों में घिरा हुआ था। कार्यवाहक प्रिंसिपल लीलावती ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्कूल के दौरान टीचर ने एक छात्रा की कॉपी में अपना मोबाइल नंबर लिखकर दिया था। इस बात की शिकायत सामने आने पर प्रिंसिपल ने संबंधित टीचर को फटकार भी लगाई थी।

टीचर का बहाना 

टीचर ने सफाई देते हुए कहा था कि उसे किराए पर मकान चाहिए था इसलिए उसने छात्रा को अपना नंबर दिया था।

प्रिंसिपल की त्वरित कार्रवाई

कार्यवाहक प्रिंसिपल लीलावती का कहना है कि जैसे ही टीचर का शराब के नशे में होने का वीडियो वायरल हुआ और उसकी शराबी प्रवृत्ति सामने आई पीईईओ (PEEO) को सूचना देकर संबंधित टीचर को डेप्यूटेशन (Deputation) से रिलीव कर दिया गया। प्रिंसिपल के मुताबिक यह टीचर केवल चार दिन पहले ही (28 अक्टूबर को) डेप्यूटेशन पर स्कूल में लगा था।

प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में मरम्मत का काम चल रहा है इसलिए मुख्य द्वार पर कोई ताला नहीं लगा था। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि छुट्टी होने के बाद टीचर कब स्कूल में दाखिल हुआ। वहीं पीईईओ उम्मेदसिंह ने भी शिकायत मिलने के बाद टीचर को रिलीव करने की पुष्टि की है और कहा है कि मौखिक रूप से उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News