भारत सरकार ने चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के X अकाउंट को किया ब्लॉक

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत सरकार ने बुधवार, 14 मई 2025 को चीन की सरकारी मीडिया संस्था ग्लोबल टाइम्स के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। यह कदम भारतीय सशस्त्र बलों के खिलाफ बिना पुष्टि वाले दावों के प्रसार के मद्देनजर उठाया गया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य प्रतिष्ठा से जुड़ा गंभीर मामला है । इतना ही नहीं चीनी अखबार ने भारत के एक सैन्य अभियान को लेकर झूठी और भ्रामक खबरें प्रसारित कीं, जिससे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और सरकार में रोष पैदा हुआ।

दरअसल, ग्लोबल टाइम्स ने हाल ही में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर बिना किसी पुष्टि के कुछ दावे किए, जिन्हें भारत ने "गंभीर रूप से भ्रामक और तथ्यहीन" बताया। इससे पहले भारत ने इस अखबार को चेतावनी दी थी कि वह जिम्मेदारी के साथ रिपोर्टिंग करे और तथ्यपरक सूचनाओं को ही प्रसारित करे।

चीन में भारतीय दूतावास ने X पर एक तीखा संदेश पोस्ट करते हुए कहा था: “डियर ग्लोबल टाइम्स, हम आपको सलाह देते हैं कि इस तरह की गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्यों की जांच करें और अपने स्रोतों की विश्वसनीयता की पुष्टि करें।”

सरकार के सूत्रों के अनुसार, ग्लोबल टाइम्स को पहले अनौपचारिक रूप से और फिर औपचारिक रूप से सूचित किया गया था कि वह भारत विरोधी दुष्प्रचार से बाज आए, लेकिन जब इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया गया, तो भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए X पर उसका खाता भारत में ब्लॉक कर दिया।

इससे पहले, भारत ने 2020 में 59 चीनी ऐप्स, जिसमें TikTok और WeChat जैसे लोकप्रिय ऐप्स शामिल थे, को राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर प्रतिबंधित किया था। अब, ग्लोबल टाइम्स के X अकाउंट को ब्लॉक करके, भारत ने एक और डिजिटल मोर्चे पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है।
  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News