राफेल सौदे में चोरी कराने के लिए चौकीदार ने दरवाजा खुद खोला: राहुल गांधी

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्ली: राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार विरोधी दंड से जुड़े अहम प्रावधानों को हटाने संबंधी खबर की पृष्टभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि ‘30 हजार करोड़ रुपए की चोरी कराने के लिए चौकीदार ने दरवाजा खुद खोला है।’ गांधी ने अंग्रेजी के प्रतिष्ठित अखबार की एक खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘ चौकीदार ने अनिल अंबानी को वायुसेना से 30 हजार करोड़ रुपए की चोरी कराने के लिए खुद दरवाजा खोला।’’   

PunjabKesari

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर यहां अनशन कर रहे मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का समर्थन करने के लिए पहुंचे गांधी ने वहां भी राफेल का मुद्दा उठाया।  उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩे की बात करके सत्ता में आए थे। क्या आप लोगों ने हिंदू अखबार पढ़ा है? प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के लोगों के पैसे चुराए और वह अनिल अंबानी को दिए। चौकीदार चोर है।’’  

PunjabKesari

गौरतलब है कि अखबार की खबर में कहा गया है कि फ्रांस के साथ इस सौदे के समझौते पर दस्तख्त करने से चंद दिन पहले ही सरकार ने इसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ पेनाल्टी से जुड़े अहम प्रावधानों को हटा दिया था। कांग्रेस और राहुल गांधी राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप सरकार और अनिल अंबानी पर लंबे समय से लगा रहे हैं। सरकार और अनिल अंबानी के समूह ने आरोपों को पहले ही सिरे से खारिज किया है।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News