राफेल सौदाः राहुल का मोदी पर तंज, देश को उड़ाने पड़ेंगे फ्रांस के कबाड़ से बने जगुआर

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 08:06 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है और कहा कि इसमें उनके व्यापक भ्रष्टाचार करने के कारण देश के पायलटों को फ्रांस के कबाड़े से बने जगुआर विमान को ही उड़ाना पड़ेगा।

PunjabKesari

कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को ट्वीट किया 'प्रधानमंत्री के व्यापक भ्रष्टाचार के लिए धन्यवाद', जिसके कारण दुनिया में भारत के सर्वश्रेष्ठ पायलटों को अब भारत में बने विमान उड़ाने की बजाय फ्रांस के कबाड़खाने से कलपुर्जे जुटाकर तैयार किए गए जगुआर विमान उड़ाने पड़ेंगे।

 

 

इसके साथ ही राहुल ने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि दुनिया के लगभग सभी देश जगुआर विमानों को छोड़ चुके हैं और फ्रांस की वायु सेना ने भी इन विमानों को अपने कबाड़खाने में डाल दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि आने वाले दिनों में पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष लगातार राफेल सौदे को लेकर मादी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को यह उन्होंने यह ट्वीट किया। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News