स्वास्थ्य व्यवस्था पर खड़ा हुआ सवाल, अस्पतालों में सिर के नीचे पेंट का डिब्‍बा रख हो रहा इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 07:59 PM (IST)

छपराः बिहार के अस्पतालों में अकसर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जाता है। छपरा जिले से बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता हुआ एक मामला सामने आया है।

छपरा सदर अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल एक मरीज के सर से बह रहे खून को रोकने के लिए पेंट के डिब्बे का इस्तेमाल किया गया। मरीज को इसी तरह ही इमरजेंसी कक्ष में ले जाकर उसका इलाज शुरु कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज को इतनी ठंड में कंबल भी उपलब्ध नहीं करवाया गया।

घटना स्थल पर मौजूद मीडिया कर्मी की नजर जब इस मामले पर पड़ी तब अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज को कंबल दिया गया। इसके बाद मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। वहां मरीजों के लिए बिस्तर पर एक चादर तक उपलब्ध नही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News