हिन्दी का पेपर फिर वहाट्स ऐप हुआ वायरल, शिक्षा विभाग सकते में

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 03:35 PM (IST)

कालाकोट : सोशल मीडिया पर अब परीक्षा पेपर भी लीक होने लगे हैं। मामला राजोरी के कालाकोट का है। वहाट्स ऐप पर 17 मार्च को वायरल हुए हिन्दी के पेपर के बाद शिक्षा विभाग द्वारा तो यह पेपर रद्द कर 30 मार्च को पुन: लिए जाने के आदेश तो जारी किए थे, परन्तु इन आदेश के बावजूद उस समय शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया-निशान लग गए जब दूसरी बार हो रहे दसवीं कक्षा के इस पेपर को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के दौरान ही लोगों ने वहाट्स ऐप पर देख लिया।


 वहाट्स ऐप पर वायरल हुए प्रश्न पत्र की चर्चा पूरे शहर में थी। इस संदर्भ में जब मुख्य शिक्षा अधिकारी राजौरी मुहम्मद अल्ताफ हुसैन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में आ चुका है, और इसकी जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बतां दें कि 17 मार्च को भी दसवीं कक्षा की परीक्षा का प्रश्न पत्र वहाट्स ऐप पर वायरल हो गया था, जिसे शिक्षा विभाग द्वारा रद्द कर हिन्दी के पेपर को पुन: 30 मार्च को लेने की घोषणा की थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News