केजरीवाल सरकार का अफसरों को आदेश, मंत्री की मंजूरी के बिना न करें काम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने अफसरों को एक कड़ा आदेश दिया है। उनका कहना है कि संबंधित मंत्री की मंजूरी के बिना अधिकारी न ही कोई आदेश पास करे और न ही किसी फाइल को आगे बढ़ाए। जैन ने लिखित आदेश में कहा, बीते कुछ महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए, जिसमें चुनी हुई सरकार के पीठ पीछे निपटाया गया है। कुछ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्री को अंधेरे में रखकर काम किया। इसलिए यह निर्देश दिए जाते हैं कि मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव कोई भी फैसला या आदेश बिना संबंधित मंत्री की मंजूरी जारी न करें।

'5 लाख छात्रों की पढ़ाई प्रभावित'
जैन ने एक मामले का जिक्र करते हुए कहा है कि ताजा मामला है स्कॉलरशिप योजना में हुई गड़बड़ी का जिसकी वजह से दिल्ली के 5 लाख छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई। अगर यह मामला मुख्यमंत्री या संबंधित मंत्री की जानकारी में लाया जाता तो इस गड़बड़ी से बचा जा सकता था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News