Aadhaar PVC Card: आ गया नया Aadhaar card, सबसे बेस्ट है सिक्योरिटी फीचर्स और इसकी खासियत, ऐसे करे अप्लाई
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 10:31 AM (IST)
नेशनल डेस्क: बैंक में खाता खुलवाना हो या सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, आज हर जगह आधार नंबर की जरूरत पड़ती है। एड्रेस प्रूफ और बच्चों के एडमिशन के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। अधिकतर लोग अपना आधार कार्ड जेब में रखते हैं, लेकिन पेपर आधार कार्ड के जल्दी खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में, अब सिर्फ 50 रुपये खर्च कर आप PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं, जो क्रेडिट कार्ड की तरह मजबूत और वॉलेट में रखने में आसान होता है।
PVC आधार कार्ड कैसे मंगवाएं?
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या आप PVC कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो यह काम घर बैठे केवल 50 रुपये में किया जा सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट से इसे ऑर्डर किया जा सकता है।
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं और 'My Aadhaar' सेक्शन में 'Order Aadhaar PVC Card' विकल्प चुनें।
- अपने 12 अंकों के आधार नंबर, 16 अंकों की वर्चुअल आईडी, या 28 अंकों की ईआईडी (EID) में से कोई एक दर्ज करें।
- सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और 'Send OTP' पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर सबमिट करें।
- अब PVC कार्ड का प्रीव्यू स्क्रीन पर दिखेगा, जिसमें आपके आधार से जुड़ी सभी जानकारी होगी।
- यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो संबंधित विकल्प पर क्लिक करके नया मोबाइल नंबर डालें और OTP के जरिए प्रक्रिया पूरी करें।
- आखिर में, पेमेंट ऑप्शन में जाकर डिजिटल माध्यम से 50 रुपये का भुगतान करें। आपका ऑर्डर कंफर्म हो जाएगा और आधार PVC कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर पहुंच जाएगा। यह प्रक्रिया अधिकतम 15 दिनों में पूरी हो जाती है।
PVC आधार कार्ड की खासियत
UIDAI के अनुसार, PVC आधार कार्ड का प्रिंटिंग और लेमिनेशन उच्च गुणवत्ता वाला है, जो आकर्षक और टिकाऊ है। इसे बारिश में भी कोई नुकसान नहीं होगा, और यह आसानी से आपकी जेब में फिट हो जाएगा।
आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स
PVC आधार कार्ड में आधुनिक सुरक्षा फीचर्स जैसे होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image, और माइक्रोटेक्स्ट मौजूद हैं। साथ ही QR कोड की मदद से इसकी सत्यता तुरंत प्रमाणित की जा सकती है।