''कभी न झुकने वाला पुष्पा पटना में झुका'', इस बात को लेकर फैंस से मांगी माफी
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 07:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क : 17 नवंबर को पटना का गांधी मैदान लोगों से खचाखच भरा हुआ था, और वहां का माहौल बिल्कुल अलग था। हर ओर सिर्फ एक ही नाम था – "पुष्पा 2"। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के इस ग्रैंड इवेंट में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने शिरकत की, और उनके चाहने वालों ने पूरी तरह से गांधी मैदान को जश्न में तब्दील कर दिया। इस दौरान लोगों का उत्साह इतना ज्यादा था कि वे बिना किसी डर के पुलिस के डंडों को भी नकारते हुए अपने पसंदीदा स्टार्स को देखने के लिए बेकाबू हो गए थे।
भीड़ का उमड़ा सैलाब
पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च शाम 5 बजे शुरू होना था, लेकिन लोग इसके लिए तीन बजे से ही इकट्ठा होने लगे थे। कार्यक्रम का प्रवेश फ्री था, जिससे और भी ज्यादा लोग जुट गए। गांधी मैदान में एक ओर जहां लोग स्टार्स को देखने के लिए बेताब थे, वहीं दूसरी ओर बैरिकेडिंग टूटने और चप्पल फेंकने जैसे घटनाओं ने माहौल को और भी तंग कर दिया।
पुलिस की कोशिशें नाकाम, लाठीचार्ज की नौबत
भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि लोग मंच के पास पहुंचने के लिए दो-तीन लेयर की बैरिकेडिंग तोड़ने लगे। इस दौरान पुलिस और बाउंसर्स ने उन्हें रोकने के लिए लाठियां चलाईं। हालांकि, इस भीड़-भाड़ में कई लोगों को हल्की चोटें आईं और कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए। इतना ही नहीं, लोग 40 फीट ऊंचे लाइट टावर पर भी चढ़ गए थे, जो अगर गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पटना ने दिखाया प्यार, पुष्पा झुका
"पुष्पा 2" का ट्रेलर लॉन्च भारत के हिंदी भाषी क्षेत्रों में भारी सफलता की उम्मीदों के साथ पटना में किया गया था। और लोगों के प्यार और जोश ने इसे और भी खास बना दिया। अल्लू अर्जुन ने मंच से कहा, "पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, लेकिन पहली बार आपके प्यार के लिए झुकेगा। धन्यवाद पटना!" रश्मिका मंदाना ने भी भोजपुरी में लोगों से बात करते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
ग्रैंड इवेंट की सफलता
पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के इस शानदार इवेंट ने पटना को पूरी तरह से रंग दिया। फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा, "आज तक हमें इस तरह का प्यार कहीं और नहीं मिला। बिहार की जनता गजब है!" 8 बजे के बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पटना से रवाना हो गए, लेकिन गांधी मैदान में छाई भीड़ और प्यार की यह तस्वीर हमेशा याद रखी जाएगी। यह इवेंट साबित करता है कि "पुष्पा 2" को लेकर लोगों में कितना जुनून है, और पटना के लोगों का प्यार इस फिल्म के लिए सबसे खास बन गया है।