सनातन धर्म का अनादर करने वालों को लेकर पवन कल्याण ने कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 10:58 PM (IST)

चंद्रपुरः जनसेना पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने रविवार को कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी इसका अनादर करने वालों को जवाब देंगे। कल्याण ने छत्रपति शिवाजी और बाल ठाकरे को अपने संगठन की प्रेरणा करार दिया। कल्याण, भाजपा नेता और महायुति उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए बल्लारपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। 

अभिनेता ने कहा, “पुराने शहर (हैदराबाद) के लोगों ने हमेशा भारतीय संस्कृति और भारत के त्योहारों की आलोचना की है। हालांकि, सनातन धर्म के अनुयायियों ने हमेशा सभी का सम्मान किया है फिर चाहे उनका धर्म कोई भी हो। हालांकि, सनातन धर्म के अनुयायी इसका अनादर करने वालों को जवाब देंगे।” कल्याण ने मराठा राजा शिवाजी और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने लोगों को एकजुट किया। पवन कल्याण ने कहा, “मैंने पार्टी की स्थापना शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे से प्रेरणा लेकर की।” 

अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने कहा कि उन्हें बल्लारपुर आकर खुशी हुई क्योंकि यहीं से अयोध्या में राम मंदिर के लिए सागौन की लकड़ी उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने कहा, “मैं यहां लोगों से महाराष्ट्र और सनातन धर्म के विकास को समर्थन देने की अपील करने आया हूं, वोट के लिए नहीं।” बल्लारपुर विधानसभा सीट पर मुनगंटीवार का मुकाबला कांग्रेस के संतोषसिंह चंदनसिंह रावत से है। कल्याण ने चंद्रपुर में भाजपा उम्मीदवार किशोर जोरगेवार के समर्थन में एक रोडशो में भी हिस्सा लिया। चंद्रपुर विधानसभा सीट पर जोरगेवार का मुकाबला कांग्रेस के प्रवीण पदवेकर से है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News