''पुष्पा 2'' एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 10:54 PM (IST)
हैदराबादः ‘उस्मानिया विश्वविद्यालय ज्वाइंट एक्शन कमेटी' का सदस्य होने का दावा करने वाले लोगों के एक समूह ने रविवार को यहां अल्लू अर्जुन के घर में फूलों के गमले और अन्य चीजें तोड़ दीं और एक थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा-2' को दिखाए जाने के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के लिए न्याय की मांग की। कुछ प्रदर्शनकारी परिसर की दीवार पर चढ़ गए और घर के अंदर टमाटर फेंके। उन्होंने अल्लू अर्जुन के खिलाफ नारे लगाए और मृत महिला के परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की।
#WATCH | Hyderabad, Telangana | Visuals from outside of actor Allu Arjun's residence; as per Jubilee Hills Police, six members of the Osmania University Joint Action Committee (OU-JAC) pelted stones at the actor's residence, held placards and staged a protest.
— ANI (@ANI) December 22, 2024
We have not… pic.twitter.com/Wse4vXBxzy
प्रदर्शनकारियों के पास मौजूद एक तख्ती पर लिखा था, ‘‘फिल्में बनाकर करोड़ों रुपये कमाए जा रहे हैं, जबकि फिल्म देखने वाले मर रहे हैं।'' पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों ने संकेत दिया कि घटना के समय अल्लू अर्जुन घर पर नहीं थे। उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ के मद्देनजर अभिनेता के आवास पर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद ने कहा कि वे संयम बरतना चाहेंगे और कानून अपना काम करेगा।
उन्होंने कहा, “आपने देखा है कि हमारे घर के बाहर क्या हुआ। लेकिन, यह हमारे लिए संयम बरतने का समय है। हमें इस समय इस सब पर प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए। पुलिस आई और उन्हें ले गई। उन्होंने मामला दर्ज किया। अगर कोई भी यहां कोई परेशानी पैदा करने के लिए आता है, तो पुलिस उसे ले जाने के लिए तैयार है। किसी को भी इस तरह की घटना को प्रोत्साहन नहीं देना चाहिये। हम इसपर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करेंगे। कानून अपना काम करेगा।” यह एक्शन कमेटी तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिलाने के आंदोलन में सबसे आगे रही थी।