लखनऊ में कन्हैया कुमार के साथ धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 11:58 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शीरोज हैंगआउट में लिटररी फेस्टिवल के दौरान आयोजकों को जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मंच पर बुलाना भारी पड़ गया। कार्यक्रम में मौजूद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने 'देश का गद्दार' और 'कन्हैया मुर्दाबाद' के नारे लगाए। 

दरअसल, कन्हैया कुमार लिटररी फेस्टिवल में अपनी किताब 'बिहार से तिहाड़' पर चर्चा के लिए लखनऊ के शीरोज हैंगआउट पहुंचे थे।  विरोध के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कन्हैया कुमार के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। दोनों पक्षों के बीच विवाद की वजह से अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान वंदेमातरम और जय श्रीराम के नारे लगने लगे।

इसके अलावा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने 'कन्हैया कुमार वापस जाओ' के नारे भी लगाए। इस दौरान पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण किया जा सका। इसके बाद कन्हैया का सेशन शुरू हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News