पुरी कांड में चौंकाने वाला मोड़: सड़क पर सरेआम जलती रही मासूम, AIIMS में टूटी सांसें, पुलिस बोली- 'किसी ने नहीं जलाया'
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 10:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क। ओडिशा के पुरी में सरेआम जला दी गई 15 साल की नाबालिग की दिल्ली एम्स में मौत हो गई है। यह घटना बीते शनिवार को हुई थी जब बच्ची को बुरी तरह जलाकर एम्स में भर्ती कराया गया था। शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि तीन अज्ञात हमलावरों ने उसे जलाया था लेकिन अब इस मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। ओडिशा पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि उनकी जांच में इस घटना में किसी और व्यक्ति के शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है।
पुलिस के बयान पर उठ रहे सवाल
पुलिस के इस बयान के बाद सवाल उठ रहे हैं कि अगर उसे किसी ने नहीं जलाया तो आग कैसे लगी? शुरुआती जांच के दौरान यह जानकारी दी गई थी कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने उसके चेहरे पर रुमाल बांधा था। उन्होंने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और उसे अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: तैयार रहो! इस राज्य में दूर-दूर तक गूंजेंगे हाई-टेक सायरन, खतरे का अलर्ट मोड ऑन, मचेगा हड़कंप
ओडिशा पुलिस ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, "बलंगा घटना में पीड़िता की मौत की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। पुलिस ने गंभीरता से जांच की है जो अब अंतिम चरण में है। अब तक की जांच से यह स्पष्ट हो चुका है कि इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं है।" पुलिस ने लोगों से इस दुखद घड़ी में असंवेदनशील टिप्पणी न करने की अपील भी की है।
यह भी पढ़ें: Ayodhya में राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, युवक को मिला मैसेज, संदिग्ध बोला- 'मुंह खोल तुझे...'
सीएम ने जताया दुख
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने भी बच्ची की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि सरकार और एम्स दिल्ली की विशेषज्ञ टीम के चौबीसों घंटे के प्रयास के बावजूद बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने बच्ची की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
यह मामला एक जटिल पहेली बन गया है जहां पुलिस का आधिकारिक बयान शुरुआती रिपोर्ट्स से बिलकुल अलग है। अब यह देखना बाकी है कि जांच पूरी होने पर क्या तथ्य सामने आते हैं।