पैसों के लिए पति-पत्नी करते थे शर्मनाक काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 11:13 AM (IST)

पश्चिमी दिल्ली: पंजाबी बाग थाना के मादीपुर पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो पत्नी के साथ मिलकर लोगों को सस्ते लोन दिलाने के नाम पर ठगी किया करता था। गिरफ्तार आरोपी उत्तराखंड निवासी दीपक अरोड़ा पर 3.80 लाख रुपए ठगी का आरोप है। पुलिस ने उसके पास से ठगी के 60 हजार रुपए व ठगी में उपयोग दो मोबाइल फोन बरामद की है। वह किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है, उसी के इलाज के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी। आरोपी पत्नी अभी फरार है।

पश्चिमी विहार इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने मादीपुर पुलिस पोस्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि एक महिला ने उसे फोन कर काफी कम ब्याज दर पर लोन दिलाने की बात कही थी। उसकी बातों में आकर व्यक्ति महिला को घर बुला उसे एक कैंसल चेक व अन्य कागजात दिए थे। चेक लेकर महिला के जाने के आधे घंटे बाद ही शिकायतकर्ता के मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 3.80 लाख रुपए निकाल लिए है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों और टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस को बैंक के सीसीटीवी में आरोपी नजर आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News