पंजाब के नौजवानों को बिना भ्रष्टाचार के मिल रही सरकारी नौकरियां
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 04:20 PM (IST)
नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पंजाब के नागरिक और युवा सरकार की इस पहल से काफी खुश हैं। अब तक आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब के युवाओं को 50,000 से अधिक नौकरियां प्रदान की हैं। यह सभी नौकरियां पूरी पारदर्शिता और बिना किसी सिफारिश या रिश्वत के दी जा रही हैं।
संगरूर के निवासी हरसिमरन सिंह ने बताया कि उन्हें कृषि विभाग में नौकरी मिली है। वह खुश हैं कि अब युवा सिर्फ मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी पा रहे हैं और इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है। यह पहल आम घरों के युवाओं के लिए खुशियों का कारण बनी है, क्योंकि अब उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल रहा है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा- "हमारे राज्य के नौजवानों को अब सरकारी नौकरियों में अपने कड़ी मेहनत और योग्यताओं के आधार पर ही मौका मिलेगा। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भर्ती प्रक्रियाएं पूरी तरह से पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त हों। युवाओं को किसी भी प्रकार के बिचौलियों और भ्रष्ट अधिकारियों से बचाकर उनकी मेहनत को सम्मानित किया जाएगा।"