पंजाबियों की बल्ले-बल्ले....कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया सरकार में चार पंजाबी बने मंत्री, निक्की शर्मा उपप्रधानमंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 09:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  ब्रिटिश कोलंबिया की नई सरकार में पंजाबी समुदाय ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रांत के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री डेविड ईबी ने अपने मंत्रिमंडल की घोषणा करते हुए चार पंजाबी नेताओं को कैबिनेट में स्थान दिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल हैं।

निक्की शर्मा: वैंकूवर हेस्टिंग्स निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाली निक्की शर्मा को अटॉर्नी जनरल के साथ-साथ उपप्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। इससे पहले, वह पिछली ईबी सरकार में भी अटॉर्नी जनरल का कार्यभार संभाल चुकी हैं।

रवि काहलों: उत्तरी डेल्टा से विधायक चुने गए रवि काहलों को आवास और नगरपालिका मामलों का मंत्री बनाया गया है। वह 2017 से विधायक हैं और पिछली एनडीपी सरकार में भी कैबिनेट मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।

PunjabKesari

रवि सिंह परमार: लैंगफोर्ड-जुआन डी फूका निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार जीतने वाले रवि सिंह परमार को वन मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। उन्हें ब्रिटिश कोलंबिया के सबसे युवा विधायक होने का गौरव प्राप्त है।

जगरूप बराड़: खनन और खनिज मंत्री के रूप में सरे-फ्लीटवुड निर्वाचन क्षेत्र से छठी बार विधायक चुने गए जगरूप बराड़ को कैबिनेट में शामिल किया गया है।

अन्य नियुक्तियां:
कैबिनेट में 23 मंत्रियों और 4 राज्य मंत्रियों के साथ 14 संसदीय सचिवों की भी नियुक्ति की गई है। इनमें रंगभेद विरोधी पहल के लिए जेसी सुन्नर, कृषि के लिए हरविंदर संधू, और अंतरराष्ट्रीय साख के लिए सुनीता धीर को संसदीय सचिव नियुक्त किया गया है। इस नई नियुक्ति ने पंजाबी समुदाय के योगदान और प्रतिनिधित्व को और मजबूती दी है, जो कनाडा में प्रवासी भारतीयों की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News