पंजाब सरकार की पहल: शिक्षकों को मिल रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 04:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सरकार ने इस क्षेत्र को विशेष ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को विदेश भेजकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण देने की पहल की है। पंजाब सरकार की इस पहल के तहत अब तक 426 से अधिक शिक्षकों को विदेश और अन्य राज्यों से प्रशिक्षण प्राप्त कराया गया है।
पंजाब सरकार ने 202 प्रिंसिपल और शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजा था। इसी तरह 72 प्राथमिक शिक्षकों को Finland का दौरा करवा कर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा 152 हेडमास्टरों को IIM अहमदाबाद से प्रशिक्षण लिया गया। सिंगापुर भेजे गए प्रिंसिपल्स ने वहां से शिक्षा से जुड़ी कई बारीकियों पर प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम PAI सिंगापुर और NIEI सिंगापुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से आयोजित किए गए थे। कार्यक्रम का उद्देश्य समकालीन प्रशासनिक और शैक्षिक कौशलों पर आधारित था, जिसमें नई शिक्षा तकनीकों और सलाह-मशविरों पर ध्यान केंद्रित किया गया था।
पंजाब सरकार द्वारा भेजे गए पहले बैच में 36 प्रिंसिपल 5 फरवरी 2023 को सिंगापुर गए थे। दूसरे बैच में 30 प्रिंसिपल और शिक्षा अधिकारी 5 मार्च 2023 को भेजे गए। 72 प्रिंसिपल्स के तीसरे और चौथे बैच को 24 जुलाई 2023 को सिंगापुर भेजा गया। इसके बाद 23 सितंबर 2021 को पांचवे और छठे बैच को सिंगापुर भेजा गया, जिसमें 72 प्रिंसिपल्स शामिल थे।
प्रिंसिपल्स के साथ-साथ मुख्य अध्यापकों को भी प्रशिक्षण के लिए IIM अहमदाबाद भेजा गया था। 31 जुलाई 2023 से 4 अगस्त 2023 तक 30 हेडमास्टरों का पहला बैच अहमदाबाद गया था और दूसरा बैच 28 अगस्त को भेजा गया। इस प्रकार के प्रयासों से शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा संबंधी नई तकनीकें सिखने का मौका मिल रहा है, जिससे वे छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाने में सक्षम हो रहे हैं और उन्हें आज के दौर के लिए तैयार कर रहे हैं।